Breaking Newsउत्तर प्रदेश
यूपी : DGP ने पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाने को लेकर योगी सरकार को भेजा प्रस्ताव
लखनऊ : यूपी DGP सुलखान सिंह ने पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा तोहफा दिया है, हालाँकि अभी इसे सरकार की मंजूरी मिलनी बांकी है। दरअसल DGP सुलखान सिंह ने यूपी पुलिस के पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाने को लेकर योगी सरकार को प्रस्ताव भेजा है। DGP ने अपने इस प्रस्ताव में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक की सैलरी बढ़ाने की मांग की है। सैलरी बढ़ाने की सिफारिश करते हुए उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ गई, लेकिन नॉनगेस्टेड पुलिस कर्मियों की सैलरी एक ही स्तर पर बनी हुई है।
डीजीपी सुलखान सिंह ने पुलिस विभाग के नॉन गेस्टेड के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि जो सिपाही कभी प्राथमिक शिक्षक के बराबर वेतन पाते थे, आज काफी पीछे हो गए हैं। डीजीपी ने प्रदेश सरकार की ओर से गठित वेतन समिति के अध्यक्ष को इस संबंध में पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि पुलिस विभाग के नॉनगेस्टेड पुलिस कर्मियों की सैलेरी राज्य सरकार द्वारा गठित वेतन आयोग की संस्तुतियों के आधार पर समय-समय पर रिवाइज्ड किया जाता रहा है।
वहीं, किसी भी वेतन आयोग द्वारा नॉनगेस्टेड पुलिसकर्मियों को उनके काम के हिसाब से सैलरी एलिवेटेड किए जाने की निर्देश नहीं दिया गया है। वेतन आयोग द्वारा नॉनगेस्टेड पुलिस कर्मियों के पूर्व में निर्धारित वेतन के समकक्ष गठित किए गए वेतन आयोग की संस्तुति के आधार पर जो भी वेतन बनता था, उसी के अनुसार इन पुलिस कर्मियों को वेतन दिया जाता रहा। प्रदेश द्वारा समय-समय पर अन्य सरकारी कर्मचारियों का वेतनमान बढ़ाया जाता रहा, जबकि पुलिस कर्मियों का वेतनमान लंबे समय से एक ही स्तर पर बना हुआ है।