Delhi & NCRNoida
नोएडा : तीन अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर लगाया गया गुण्डा एक्ट
गौतमबुद्धनगर : जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था मानकों के अनुरूप बनाये रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद के तीन अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट लगाते हुये गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है।
उन्होंने बताया कि जितेन्द्र भाटी पुत्र फिरेराम ग्राम मकोंडा थाना सूरजपुर, चॉद पुत्र साहिद निवासी जेजे कॉलोनी सेक्टर-9, थाना सेक्टर-20 नोएडा तथा विनोद पुत्र जगदीश हाल निवासी धर्मकांटे के पीछे झुग्गी सेक्टर 8 थाना सेक्टर 20 को गुण्डा एक्ट में निरूद्ध करते हुये गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से असमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये आगे भी दोषी पाये जाने वाले व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट एवं गैंगस्टर की कार्यवाही की जायेगी।