Breaking NewsInternationalNational

अमेरिका को भी हुआ भारत की बढ़ती शक्ति का एहसास, ट्रम्प ने इस मुद्दे पर मांगी मदद

नई दिल्ली : देश में मोदी सरकार के गठन के बाद से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी छवि एक ग्लोबल लीडर के तौर पर बनाई है। गौरतलब है कि सरकार गठन के बाद पीएम मोदी ने एक के बाद एक कई विदेश दौरे किए हैं और वैश्विक पटल पर भारत की एक अलग छवि तैयार की है। आज दुनिया भर के कई देश भारत की शक्ति को जानते हैं और कई मुद्दों पर भारत को कई देशों का साथ भी मिल रहा है। पीएम मोदी की कूटनीति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका को भी भारत की बढ़ती शक्ति का एहसास हो चुका है और उन्होंने एक अहम मुद्दे पर भारत सरकार से मदद की अपील की है।

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अफगानिस्तान मुद्दे पर भरड़ से मदद की अपील की है। ट्रम्प ने कहा कि हम भारत के साथ एक गहरी रणनीतिक साझेदारी विकसित करेंगे, लेकिन हम भारत से उम्मीद करते हैं कि वो अफगानिस्तान मुद्दे पर हमारी पहले से ज्यादा मदद करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार में भारत ने अरबों डॉलर्स की कमाई की है। लेकिन अमेरिका चाहता है कि अफगानिस्तान को लेकर भारत उसकी मदद करने के लिए आगे आए।

अफगानिस्तान मुद्दे पर जोर देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे नेताओं ने इराक को लेकर जो गलती की थी, हम उसे दोहरा नहीं सकते हैं। इस मौके पर ट्रंप ने कहा कि आतंकवादी सिर्फ ठग, अपराधी और लूजर्स हैं।

09/11 के हमले का जिक्र करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जल्दबाजी में निकल जाने पर एक वैक्यूम बनेगा जिसे ISIS और अलकायदा तेजी से भरेंगे, जैसा कि 11 सितंबर से पहले हुआ था।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close