Uncategorized
नोएडा : पंचशील बालक इन्टर कॉलेज के अध्यापकों व संस्था संकल्पतरु फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा किया गया वृक्षारोपण

नोएडा : नोएडा के पंचशील बालक इन्टर कॉलेज के अध्यापकों द्वारा आवासीय परिसर के विशाल खुले मैदान में वृक्षारोपण किया गया। यह वृक्षारोपण संकल्पतरु फाउंडेशन नामक एक गैर सरकारी संस्था द्वारा आयोजित किया गया।
संस्था के संचालक धीरज कुमार ने बताया कि संस्था वृक्षारोपण के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित है। संस्था का उद्देश्य है कि धरती को अधिक से अधिक हरा भरा बनाया जाये। संस्था के द्वारा पंचशील बालक इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नीरज टंडन, अध्यापकों व परिवार के सदस्यों, प्रशासनिक कर्मचारियों, कक्षा 8 व 9 के आवासीय छात्रों तथा आये हुए सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण किया। इनके साथ शिक्षक शीलेन्द्र उपाध्याय, नवनीत गर्ग, सुनील कुमार, वार्डन शेह्नाज़ जैदी, सहायक वार्डन सूर्यबली, शिक्षिकाओं में ऋचा, मंजू, पूनम, गिरिजा एवं आशा रानी ने वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर विरेंद्रा सिंह (Supritendent Central Excise and Custom , The Chairman of Gautam Buddh Cultural and Welfare Trust, Greater Noida) ने छात्रों को वृक्षों की उपयोगिता बताते हुए वृक्षों का महत्व समझाया और लगाये गये पौधो की देख रेख के प्रति संकल्प दिलवाया |
विशिष्ट अतिथियों में Excellence Skill and Solution Pvt. Ltd. के निदेशक सी.एच. शर्मा, हरधारी लाल (असिस्टेंट कमिश्नर, Central Excise and Custom), डॉ. रमेश शर्मा (चीफ वार्डन, दिल्ली सरकार) एवं विशाखापट्टनम से आये वैज्ञानिक जी.डी, राजू शामिल थे।
वृक्षारोपण का कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा। इस कार्यक्रम कॉलेज के पुरे परिसर में 1300 पौधे लगाये जायेंगे। यह पौधे आम, नीम, जामुन, गुडहल, शहतूत, अमरुद, पाईकस, एरी का पाम, बोगेन बेलिया, अशोक, मोगरा, एक्सोरा, आदि के पौधे लगाये जायेंगे।