Delhi & NCR
गाज़ियाबाद : पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को दिया बढ़ावा
साहिबाबाद : पप्पू कॉलोनी के सरकारी स्कूल में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें दर्जनों पौधे लगाए गए। पप्पू कॉलोनी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाचार्य टेकचंद ने स्कूल के छात्र छत्राओं के साथ वृक्षारोपण किया। वहीँ प्रधानाचार्य ने बच्चों को पौधों से होने वाले फायदों की भी जानकारी दी और बच्चों को संकल्प दिलाया कि अपने अपने घर के बाहर एक पौधा जरूर लगाएं। इस वृक्षारोपण आयोजन में सतपाल, मास्टर समीम अल्वी, छात्रा किरण, शिवानी, पायल, नेहा, निशा, रजनी, छात्र रवि, सददाम, मोनू, राहुल, विशाल, आदि मौजूद रहे।