Breaking NewsState
बिहार में नई सरकार बनने के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 28 IAS और 44 IPS अधिकारियों के हुए तबादले
पटना : महागठबंधन से नाता तोड़ने और बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर अपने आप को सुशासन बाबू के तौर पर स्थापित करना चाहते है। बिहार में नई सरकार के गठन के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 28 IAS और 44 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
खबर है कि प्रशासन में ये बड़ा फेरबदल महागठबंधन में लालू यादव की वजह से नहीं हो पा रहा था। लेकिन वहीं ये पहला मौका है कि जब नीतीश ने खुद तेज तर्रार और कड़क आईएएस के.के पाठक को बालू और गिट्टी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। वहीं, चंचल कुमार को भवन निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया है और आतिश चन्द्रा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का प्रभार दिया गया है। दोनों आईएएस मुख्यमंत्री के सचिव हैं।