Breaking News
ग्रेटर नोएडा : मिहिरभोज बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को दी गई सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
ग्रेटर नोएडा : जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में जनपद के खेल विभाग द्वारा बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने एवं स्वयं सुरक्षा में दक्ष करने के उद्देश्य से निरंतर रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज खेल विभाग के तत्वाधान में मिहिरभोज बालिका इंटर कॉलेज दादरी में 500 बालिकाओं को जुडो-कराटे का प्रशिक्षण प्रदान किया गया और उन्हें स्वावलंबी बनाने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।
जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि आगामी 23 अगस्त तक जनपद के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करते हुए बालिकाओं को जुडो-कराटे का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य में ज्वाला संस्था के माध्यम से भी उन्हें सहयोग प्राप्त हो रहा है। आज के कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनीति के द्वारा भी भाग लिया गया।