रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अब बदल जाएगी ट्रेन के बोगियों की सूरत
नई दिल्ली : पिछले दिनों रेल में खाने की ख़राब गुणवत्ता को लेकर CAG ने अपनी रिपोर्ट पेश की थी, जिसको लेकर रेलवे की खूब किरकिरी हुई थी। अब इस तरह की शिकायतों से निपटने के लिए रेलवे ने पूरी तरह से कमर कस ली है। ट्रैन में साफ-सफाई बनाये रखने और यात्रियों की सुविधा के मद्देनज़र रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले से अब जल्द हीं ट्रैन कोच का कायाकल्प होगा।
दरअसल ट्रेनों में खाने की प्लेट्स और कैरेट्स को रखने के लिए को जगह नहीं होती है और रेलवे की योजना है कि एक-एक टॉयलेट हटाकर उस जगह पर ये सब रखा जाए। आपको बता दें कि ट्रेन की हर बोगी में कुल 4 टॉयलेट होते हैं, लेकिन अब इनमें से एक हटा दिया जाएगा और सिर्फ 3-3 टॉयलेट ही बचेंगे। अब करीब 40 हजार कोच को रीडिजाइन किया जाएगा। अभी तक यात्रियों को दिए जाने वाले खाने की प्लेटों को दरवाजे के पास रखा जाता था, जो न तो सफाई के नजरिए से सही है और ना ही स्वास्थ्य के नजरिए से। इसलिए रेलवे ने यह अहम कदम उठाया है।