Crimeउत्तर प्रदेश

गाज़ियाबाद : बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिन-दहाड़े कारोबारी को गोलियों से भुना

गाज़ियाबाद : गाज़ियाबाद में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक कारोबारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है की, जिस समय कारोबारी को गोली मारी गई, उस समय वो अपने गोदाम में बैठे हुए थे। मौके पर मौजूद एक कर्मचारी ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस हत्या के पीछे जमीन से जुड़ा विवाद बता रही है। परिजनों की तहरीर पर तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

दरअसल टिंबर और शटरिंग कारोबारी मोहब्बत अली (37) पसौंडा में परिवार के साथ रहते थे और इलाके में ही अपना कारोबार करते थे। शुक्रवार सुबह करीब साढे़ दस बजे वह कालोनी स्थित अपने गोदाम में कर्मचारी आबिद ऊर्फ मोटा के साथ बैठे थे।

इसी दौरान बाइक पर दो युवक आए और उन्हें आवाज लगाई। मोहब्बत ने उन्हें अंदर आने को कहा तो बदमाश बाइक से उतरकर अंदर पहुंचे और पिस्टल निकालकर उन पर ताबड़तोड़ दस से अधिक फायर किया।

मोहब्बत के सिर में तीन और छाती व पेट पर पांच गोलियां लगीं। घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले। कर्मचारी आबिद ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और मोहब्बत के परिजनों को जानकारी दी। परिजन गोदाम में पहुंचे और उन्हें बाइक से नरेंद्र मोहन अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज़ कर मामले की तफ्तीश में जुटी है।

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close