Azab GazabBreaking News
नदी में कूद कर ख़ुदकुशी करने वाले हिरन की कुत्ते ने बचाई जान, देखें वीडियो
नई दिल्ली : आपने अब तक कई वायरल वीडियो देखे होंगे, जिनमें जानवरों की मन को मोह लेने वाली हरकतें होती है। कई बार इन वीडियो में जानवर कुछ ऐसी हरकतें करते हैं, जिससे हम ये सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि जानवरों में भी इंसान के जैसी स्पंदन क्षमता होती है, जो जानवरों को उसकी जिंदगी का आभास कराती है। खैर, आज हम आपको एक ऐसे घटना से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी चौंक जायेंगे ,जी हाँ, ये खबर हीं कुछ ऐसी
दरअसल एक कुत्ते ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर एक डूबता हुए हिरन की जान बचा ली। ख़बरों के मुताबिक इस कुत्ते का नाम स्टॉर्म है। वह अपने मालिक के साथ समंदर किनारे टहल रहा था तभी उसने देखा कि कोई जानवर पानी में डूब रहा है। उसने आव देखा न ताव, नदी में छलांग लगा दी और हिरन की जान बचा ली। उसे किनारे पर लाने के बाद स्टॉर्म वहां से गया नहीं। वह वहीं खड़ा रहा और हिरण को होश में लाने की कोशिश करता रहा।
इसी बीच कुत्ते के मालिक ने एनिमल शेल्टर वालों को फोन कर जानकरी दे दी। इधर हिरण को भी होश आ गया। लेकिन ये क्या, हिरण उठा और उसने दोबारा पानी में छलांग लगा दी। वैसे तो उस हिरण को एक वॉलेंटियर ने दोबारा बचा लिया। लेकिन हम यह सोच रहे हैं कि हिरण दोबारा पानी में क्यों कूदा? क्या पहली बार भी वह गलती से नहीं बल्कि जानबूझकर पानी के अंदर कूदा था? क्या हम इंसानों की तरह जानवरों में भी खुदकुशी की प्रवृत्ति होती है? हालाँकि हिरन को दोबारा बचा लिया गया।