Breaking NewsDelhi & NCREntertainmentNoida
बॉलीवुड के इस मशहूर प्रोड्यूसर ने नोएडा में शुरू किया अपना फिल्म इंस्टिट्यूट, मिलेगा टैलेंट दिखाने का मौका
नोएडा : अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और आपका सपना है कि आप बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरें, तो अब आपका ये सपना सच हो सकता है। बाॅलीवुड के प्रोड्यूसर कविष कपूर और समीर सक्सेना द्वारा नोएडा के सेक्टर- 2, बी-12 में एक्सप्रेशंस अकादमी के नाम से एक संस्थान प्रारंभ किया गया है। जिसका उद्घाटन बाॅलीवुड के विख्यात कलाकारों, लेखकों तथा निर्देशकों द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान वंदना चोपडा, कपिल गिलानी, नीरज कालरा, वीरेन्द्र कमांडो, रजीनीश भनोट तथा विद्यानंद शुक्ला अतिथिगण रहे। समीर सक्सेना ने बताया कि दिल्ली तथा एनसीआर के युवक तथा युवतियों को अभिनय व माॅडलिंग के अलावा नाच तथा पर्सनलिटी डेवलेपमेंट की शिक्षा दी जाएगी तथा प्रशिक्षण के बाद बाॅलीवुड के मशहूर कलाकारों के साथ अपना अभिनय कौशल दिखाने का मौका दिया जाएगा। उन्होने कहा कि एनसीआर के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उन्हें तराशने की बात है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके संस्थान से शिक्षा लिए लोग बाॅलीवुड में अपना स्थान बना पाने में पूर्ण रूपेण सक्षम हो पाएंगे।
उल्लेखनीय है कि समीर सक्सेना मुंबई में एस थ्री प्रोडक्शन के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं, जिसके तहत वे अभी तक अनेक फीचर फिल्मों तथा टेलेंट हंट का निर्माण भी कर चुके हैं।