Azab GazabBreaking News
OMG : किम कर्दाशियां जैसी बट पाने के लिए इस लड़की ने खर्च डाले 5 करोड़
नई दिल्ली : ऐसी कौन लड़की होगी जो नहीं चाहती होगी कि उनकी भी फिगर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह दिखें। हर लड़की की चाहत होती है कि उनकी खूबसूरती पर दुनिया मर मिटे, लेकिन ऐसा होना मुमकिन नहीं होता। भगवान हर एक को एक जैसा नहीं बनाता और सच यह भी है कि हर एक इंसान अपने आप में पूर्ण होता है और उनकी अपनी एक अलग पहचान होती है, लेकिन कुछ लोग प्रतिस्पर्धा में इस कदर अंधे हो जाते हैं कि वह दूसरे से खुद की तुलना करने लगते हैं और अपने आप को दूसरे से बेहतर दिखाने की कोशिश में किसी भी हद से गुजर जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ इस लड़की के साथ, जिसने किम करदाशियां जैसी फिगर पाने के लिए सारी हदें पार कर दी। जेनिफर पैम्प्लोना नाम की ये लड़की ब्राज़ील की रहने वाली है।
साउ पाउलो की रहने वाली जेनिफर बताती है कि मेरा एक ही लक्ष्य है किम कार्दशियन की तरह बॉडी पाना। इसके लिए जितनी बार सर्जरी करवानी पड़ेगी मैं तैयार हूं। जेनिफर ने सर्जरी के ऊपर अब तक 4 करोड़ रुपए ($590,000) खर्च कर डाले हैं।
जेनिफर ने बताया कि पिछले सात साल में वो दो बार ब्रेस्ट, लिप, नाक और चार रिब्स की सर्जरी करवा चुकी है। वो बताती है कि जब मैं 17 साल की थी तब से सर्जरी करवा रही हूं। वो आगे बताती हैं कि बचपन से मैं हेल्दी थी, जिसके कारण लोग मेरा मजाक उड़ा थे। इतना ही नहीं एक दिन जब मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ डेट पर गई थी तो उसने मेरे बट का मजाक उड़ाया था। इसके बाद मैंने खुद को बदलने का फैसला कर लिया जो आज तक जारी है।