CrimeDelhi & NCRNoida
कार को ईंट पर टिका चोर टायर लेकर हुए फरार
नोएडा : सेक्टर 22 में घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट कार के अगले दो पहिए चोर उड़ा ले गए। शनिवार सुबह जब मालिक ने कार देखी तो उसका अगला हिस्सा ईट पर टिका था। पीडि़त ने कोतवाली सेक्टर 24 में घटना की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक राजीव तिवारी परिवार के साथ सेक्टर 22 के बी ब्लॉक में रहते हैं। उनके सेक्टर 66 और 70 में अपने गेस्ट हाऊस हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने शुक्रवार रात घर के बाहर अपनी स्विफ्ट कार खड़ी की थी। शनिवार सुबह जब कार देखने के पहुंचे तो उसके अगले दो पहिए गायब थे। चोरों ने कार के अगले हिस्से को ईटों पर टिका रखा था। घटना की सूचना पीडि़त ने कोतवाली सेक्टर 24 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पीसीआर ने मौका मुआयना कर उन्हें घटना की शिकायत कोतवाली में देने को कहा। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।