Breaking NewsNationalउत्तर प्रदेश
‘हिंदुस्तान को चुकाना पड़ेगा दुजाना के शहादत का बदला’ ट्रेन में विस्फोटक सामग्री के साथ मिला लेटर
नई दिल्ली : कोलकाता से अमृतसर जाने वाली अकाल तख़्त एक्सप्रेस में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेन को अमेठी के अकबरगंज स्टेशन पर रोक कर तलाशी गई, जिसमें ट्रेन में विस्फोटक सामग्री मिलने की पुष्टि हुई। वहीँ ट्रेन में एक धमकी भरा लेटर भी मिला है, जिसमें लिखा है कि दुजाना की शहादत का बदला अब हिंदुस्तान को चुकाना पड़ेगा। हालाँकि विस्फोटक को निष्क्रिय किये जाने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
बता दें कि घाटी में सेना के द्वारा आतंकियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कई आतंकियों को ठिकाने लगाया जा चुका है, जिससे आतंकियों में हडकंप मचा हुआ है, साथ हीन आतंकी माकूल जवाब देने की भी तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि कश्मीर के पुलवामा में इसी साल एक अगस्त को हुए एनकाउंटर में सिक्युरिटी फोर्सेस ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया था। दुजाना ए कैटेगरी का आतंकी था। उस पर 10 लाख का इनाम था। 2013 में आतंकी अबु कासिम की मौत के बाद लश्कर ने दुजाना को कमांडर बनाया था। उसने कश्मीर में कई हमलों को अंजाम दिया था। उसके मारे जाने के विरोध में 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने फोर्सेस पर पथराव किया था।