Breaking NewsState
हाईकोर्ट को दी बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच शुरू
जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां बम होने की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि किसी अनजान शख्स ने लेटर भेजकर न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और न्यायालय परिसर में जांच शुरु कर दी। वही न्यायालय परिसर के अंदर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल दिया गया है।
पुलिस कमिशनर अशोक राठौड़ ने बताया कि जोधपुर जिला न्यायालय(ग्रामीण) में एक पत्र मिला था। इसमें आज हाईकोर्ट परिसर को बम विस्फोट कर उड़ाने के बारे में लिखा था। इसे ध्यान में रख हाईकोर्ट परिसर की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है और जांच पूरी हो जाने के पश्चात इस बारे में और जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी। स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रख पुलिस ने हाईकोर्ट के बाहर से रास्ते को डायवर्ट कर दिया। इस कारण परिसर के बाहर वाहनों का जाम लगा हुआ है और पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है।