Breaking NewsPoliticsउत्तर प्रदेश
यूपी : सपा के ये दिग्गज नेता आज बीजेपी में होंगे शामिल, टेंशन में अखिलेश
लखनऊ : एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव योगी सरकार और BJP से निपटने के लिए राजनीतिक रणनीति बनाने में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ एक-एक करके उनके नेता उनका साथ छोड़ रहे हैं, जो निश्चित रूप से अखिलेश के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा सकता।
बता दें कि अभी बीते दिनों सपा एमएलसी अशोक वाजपेई ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आज अशोक वाजपेई अधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होंगे। अशोक वाजपेई के राजनीतिक करियर पर अगर गौर करें तो बाजपेई की पहचान सपा के दिग्गज नेता के तौर पर होती है। वाजपेई के इस्तीफे से जहां सपा को राजनीतिक घाटा होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है, वही राजनीतिक धुरंधरों का मानना है कि बाजपेई के बीजेपी में शामिल होने से बीजेपी को यूपी में मजबूती मिलेगी।