Breaking NewsNationalPolitics
कांग्रेस को बड़ा झटका, राहुल गाँधी के करीबी नेता थामेंगे बीजेपी का दामन
नई दिल्ली : मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने के बाद भी जहां पूरे देश भर में लोगों में पीएम मोदी का क्रेज देखने को मिल रहा है, वही 3 साल बीत जाने के बाद भी विपक्ष अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवा पाने में विफल साबित हुई है। जी हाँ, विपक्ष की तरफ से मोदी सरकार और बीजेपी पर तमाम तरह के आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि अभी भी देश में पीएम मोदी का क्रेज बरकरार है और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस जमीनी स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पाने में विफल साबित हो रही है। एक तरफ कांग्रेस जहां मोदी सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने में जुटी है हम वही पार्टी के कद्दावर नेता उनका साथ छोड़ने की तैयारी में है।
हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र कांग्रेस के कद्दावर नेता नारायण राणे की, जिनके बीजेपी में शामिल होने की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 27 अगस्त को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे, जिस दौरान नारायण राणे बीजेपी में शामिल होंगे। नारायण राणे महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक माना जाता हैं और उन्हें राहुल गांधी का करीबी भी कहा जाता है। राणे अगर बीजेपी में शामिल होते हैं तो कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
सूत्र बताते हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति के बड़े सितारे नारायण राणे और उनके समर्थकों को बीजेपी के साथ जोड़कर अमित शाह एक तीर से दो निशाने साधेंगे। राणे के बीजेपी में आने पर जहां एक तरफ कांग्रेस कमजोर होगी, वही शिवसेना के सामने बीजेपी का पलड़ा और भारी हो जाएगा। नारायण राणे एक समय खुद शिवसेना के बड़े सितारे रह चुके हैं। जाहिर है, शाह ने सियासी शतरंज की बिसात पर एक बड़ी चाल चली है, जिसकी धमक अभी से महाराष्ट्र में सुनाई पड़ने लगी है।