Breaking Newsउत्तर प्रदेश
16 साल पहले हुई थी शादी, अब योगी सरकार के इस मुस्लिम मंत्री ने कराया रजिस्ट्रेशन
लखनऊ : यूपी में सरकार द्वारा मुसलमानों की शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किये जाने के बाद योगी सरकार के एक मात्र मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा ने गुरुवार को 16 साल पहले हुए अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया। अपर नगर मजिस्ट्रेट ट्रांसगोमती को मोहसिन रजा ने अपनी पत्नी के साथ पहुँच कर फॉर्म सौंपा। इस मौके पर उनके साथ पिता हैदर रविक,उनकी मां शाहिद बेगम,ससुर जमाल हामिद मौजूद थे।
मौके पर राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि योगी सरकार के फैसले का स्वागत करता हूं। मैरिज का रजिस्ट्रेशन हर किसी के लिए जरुरी है, सभी को रजिस्ट्रेशन करना चाहिए। मोहसिन रजा ने बताया उनकी शादी 4 सितंबर 2001 को हुई थी। आज हम करीब 16 साल बाद यह रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं ।