Breaking NewsInternational
पाकिस्तान सरकार में इस हिन्दू मंत्री को मिली अहम् जिम्मेदारी, जानिए
नई दिल्ली : सुनने में ये थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये हकीकत है। जी हाँ, पाकिस्तानी हुकूमत में दो दशकों के बाद ये मौका आया है, जब किसी हिन्दू ने मंत्री पद की शपथ ली है। खास बात ये है कि इस हिन्दू मंत्री को सरकार ने अहम् जिम्मेदारी भी दी है।
दरअसल शाहिद खाकन अब्बासी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और इस दौरान उनके कैबिनेट में हिंदू मिनिस्टर दर्शन लाल को भी जगह मिली है। नई सरकार में 28 संघीय और 18 राज्य मंत्री हैं। सभी मंत्रियों को राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने शपथ दिलाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्शन लाल को पाकिस्तान के चारों प्रांतों के बीच समन्वय का प्रभारी बनाया गया है। 65 साल के दर्शन लाल सिंध के घोटकी जिले में मीरपुर मैथेलो शहर में डॉक्टर के रूप में अभ्यास कर रहे थे। साल 2013 में वे पीएमएल-एन पार्टी की टिकट पर माइनॉरिटी कोटे से दूसरी बार सांसद चुने गए थे।