Breaking NewsEntertainment
‘सिंघम’ के तीसरे पार्ट में अजय देवगन को इस एक्शन स्टार ने किया री-प्लेस
नई दिल्ली : सिंघम और सिंघम रिटर्न्स में अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले अजय देवगन सिंघम के तीसरे पार्ट में नजर नहीं आएंगे। जी हां, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम और सिंघम Returns में अपने अभिनय से अजय देवगन ने एक अलग ही समा बांधा था, लेकिन सिंघम के तीसरे पार्ट में अजय देवगन नजर नहीं आएंगे। खबर है कि सिंघम के तीसरे पार्ट में अजय देवगन की बॉलीवुड के एक्शन स्टार रहे सनी देओल को साइन किया गया है।
खबर की माने तो अजय देवगन नहीं बल्कि सिंघम की अगली कड़ी में सनी देओल नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन रवि चंद्रन करेंगे और रवि चंद्रन ने फिल्म के लिए सनी को साइन कर लिया है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है। अब देखना ये होगा कि क्या लोग सनी देओल को भी अजय देवगन जितना प्यार देते हैं कि नहीं।