Breaking NewsDelhiDelhi & NCR
दिल्ली पुलिस की जीप उड़ा ले गए चोर, मचा हड़कंप, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बरती जा रही दिल्ली पुलिस की चौकसी पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। स्वतंत्रता दिवस पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का दावा करने वाली दिल्ली पुलिस की जीप को चोर उड़ा ले गए, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वही स्वतंत्रता दिवस को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था में भी बड़ी चूक नजर आई है।
पुलिस की यह क्यूआरटी जीप तुगलक रोड स्थित पुलिस स्टेशन को दी गई थी, जिस वक्त पुलिस पेट्रोलिंग करके लौटी चोर इस जीप को ले उड़े। लेकिन इस चोरी ने पुलिस की होश उड़ा दिए हैं, जिसके बाद इस जीप को ढूंढ़ने की पुरजोर कोशिश में पुलिस जुट गई है। तमाम पुलिस स्टेशन के इंचार्ज को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि वह इस गाड़ी की तलाश करें, इसके लिए जगह-जगह पर बैरीकेडिंग भी कर दी गई है। साथ ही डीसीपी को इस तलाश का जिम्मा सौंपा गया है
यहां गौर करने वाली बात यह है कि यह चोरी ऐसे वक्त पर हुई है जब सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था का मुमकिन है कि स्वतंत्रता दिवस से पहल किसी वाहन जिसमें पुलिस के वाहन भी शामिल हैं को चोरी किया जा सकता है ताकि उसे आईडी धमाके के लिए इस्तेमाल किया जा सके। इस गाड़ी के दुरुपयोग को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसी भी पुलिस की गाड़ी की तलाश करने में मदद कर रही हैं।