Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR
गूगल और फेसबुक के मदद से पकड़ा गया ये शातिर चोर, नेताओं के घरों को बनाता था निशाना
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो हाई प्रोफाइल लोगों के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था। सबसे खास बात यह है कि दिल्ली पुलिस ने इस शातिर चोर को गूगल और फेसबुक की मदद से गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि यह शातिर चोर अपने गिरोह के साथ मिलकर नेताओं, डिप्लोमेट और ब्यूरोक्रेट्स जैसे हाई प्रोफाइल लोगों के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था। पुलिस ने शातिर चोर के साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपी सिद्धार्थ महरोत्रा (27 साल) पीतमपुरा का रहने वाला है, उसके पिता बैंक में बड़े अफसर हैं। पूछताछ में आरोपी ने वसंतकुंज इलाके में पूर्व सांसद और एसडीएम समेत कई हाईप्रोफाइल लोगों के घरों में चोरी की बात कबूली है। वह 10 महीने से वसंतकुंज इलाके में चोरियां कर रहा था।
पुलिस ने ये भी बताया कि वारदात के लिए सिद्धार्थ अच्छे कपड़े पहनकर और क्रूज कार से जाता था, ताकि किसी को उस पर शक ना हो। ज्यादातर उन घरों को टारगेट करता था, जिनकी फैमिली बाहर गई होती थी। इसके लिए पहले वह डोर बेल बजाकर चेक करता था कि घर में कोई है या नहीं। इसके बाद खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर घुस जाता। ज्यादातर ग्राउंड फ्लोर पर चोरियां की हैं ताकि खतरा होने पर आसानी से भाग सके।
आरोपी के पास से चोरी के पैसों से खरीदी गई क्रूज कार, लेपटॉप, टीवी, घड़ी, ज्वैलरी, अमेरिकी डॉलर, इंडोनेशिया की करेंसी (1 लाख), 200 डॉलर और 20 नेपाली करेंसी मिली है।