Breaking NewsNationalPolitics
मोदी मंत्रिमण्डल में शामिल होंगे JDU के ये दो नेता ! नीतीश कुमार को बुलाया गया दिल्ली
नई दिल्ली : महागठबंधन से नाता तोड़ने और बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने के बाद से ही इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू के नेताओं को जगह मिलेगी। वहीं अब खबर है कि जेडीयू के दो नेताओं को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। बताया जा रहा है कि मोदी मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने जा रहा है, जिसके लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि मंत्रिमंडल में हो रहे फेरबदल को लेकर CM नीतीश कुमार को दिल्ली बुलाया गया है। बता दें कि बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 19 अगस्त को आधिकारिक तौर पर NDA का हिस्सा बन गई, जिसके बाद अब जेडीयू कोटे से दो नेताओं को मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया जाएगा। जेडीयू के जिन दो नेताओं को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की खबर है, उनमें नीतीश के करीबी और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह और पूर्णिया से लोकसभा सांसद संतोष कुशवाहा का नाम आगे चल रहा है। बता दें कि जदयू के लोकसभा में 2 सांसद हैं।