Breaking NewsNational
पीएम मोदी के भाषण से गायब रहे ये महत्वपूर्ण मुद्दे, जनता को था जवाब का इंतज़ार
नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने देश के लोगों को संबोधित करते हुए अपने सरकार से जुड़े कामकाज और कार्य योजना को लेकर अपनी बात रखी। PM मोदी ने अपने भाषण में काला धन से निपटने से लेकर जीएसटी सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी, लेकिन ऐसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे है जो पीएम मोदी के भाषण से गायब रहे और जनता इस बात का इंतजार कर रही थी की पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से इन मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। लेकिन PM मोदी के भाषण के बाद जनता को इन मुद्दों से जुड़े जवाब को लेकर निराशा हाथ लगी है। आइए जानते हैं कौन से वह महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर जनता PM मोदी से जवाब जानना चाहती थी।
पीएम मोदी ने कर्ज के बोझ तले किसानों का जिक्र नहीं किया, जबकि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक किसानों की आत्महत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है और सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए। इसी साल मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों ने बड़ा आंदोलन किया था, जिसको लेकर भी जनता को पीएम मोदी के जवाब का इंतजार था
भारत और चीन के बीच विवाद पर भी PM मोदी ने आज चुप्पी बनाए रखी। इस मामले को लेकर देश के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है लेकिन पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर लाल किले के प्राचीर से कुछ नहीं कहा।
देशभर में युवाओं के लिए रोजगार पैदा करना मोदी सरकार के लिए एक गंभीर चुनौती है, जिस पर लोग पीएम मोदी से जवाब का इंतजार कर रहे थे लेकिन पीएम मोदी इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी आज चुप रहे।