Breaking Newsउत्तर प्रदेश
योगी सरकार की 17वीं कैबिनेट मीटिंग में लिए गए ये बड़े फैसले, पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ : योगी सरकार के द्वारा कैबिनेट मीटिंग में आज कई अहम फैसले लिए गए। ये 17वां मौका है, जब योगी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग की है। इससे पहले के भी कैबिनेट मीटिंग में योगी सरकार द्वारा कई अहम् फैसलों को मंजूरी प्रदान की गयी है। वहीँ आज हुए कैबिनेट मीटिंग में योगी सरकार के द्वारा कई अहम् प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई।
लिए गए ये बड़े फैसले :
- ललितपुर में 4500 बंदियों वाले जेल के निर्माण के प्रस्ताव को भी कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी
- लखनऊ निचली अदालतों में कार्यरत जजों के काम का समय 30 मिनट बढ़ाया गया।
- औद्योगिक विकास विभाग के तहत सभी प्राधिकरणों में कर्मचारियों की तैनाती की नीति का प्रस्ताव पास हुआ।
- उद्योगों को डीजल और नेचुरल गैस रियायती दरों पर दिया जायेगा। जीएसटी लागू होने के बाद दाम बढ़ गए थे।
- आज से यूपी में रेरा एक्स लागू।
- एक ही जगह सालों से जमे कर्मचारियों को एक प्राधिकरण से दूसरे प्राधिकरण में भेजा जाएगा।