CrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : मोबाइल दुकान का शटर तोड़ चोरों ने डेढ़ लाख के मोबाइलों पर किया हाथ साफ
नोएडा : थाना 24 के अंतर्गत सेक्टर 22 स्थित चौड़ा गांव में शर्मा मार्किट में एक्सिस बैंक ATM के सामने “शर्मा टेलीकॉम ” में अर्धरात्रि को चोर डेढ़ लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान की जांच पड़ताल की है।अभी तक चोरों का कोई पता नही है।
इससे पहले भी 10 मीटर की दूरी पर स्थित मोबाइल शॉप को चोर अपना निशाना बना चुके हैं, मगर कोई कार्यवाही नही हुई है, बस पीड़ितों को आश्वाशन दे दिया जाता है। बता दें कि नोएडा में आये दिन चोरी की घटना होना मानो आम बात हो गयी है। इतनी घटनाओं के बावजूद नोएडा पुलिस की सतर्कता में कोई परिवर्तन नही हुआ है। पुलिस ने पीड़ित के शक के आधार पर कुछ महीने पहले पीड़ित के ही दुकान पर काम कर चुके योगेश नामक रिपेयरिंग मिस्त्री को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया है। पूछताछ जारी है।