Breaking Newsउत्तर प्रदेश
यूपी : 5 करोड़ की लागत से बनेगा भगवान राम का भव्य मंदिर, योगी के मंत्री ने रखी नींव
लखनऊ : यूपी में 5 करोड़ की लगत से भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। मंदिर की नेंव योगी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुशरणानंद महाराज के साथ रखी। भगवन श्रीराम का ये भव्य मंदिर धर्मनगरी मथुरा में बनने जा रहा है, जिसका निर्माण भी जल्द ही पूरा होने की बता कही गई है। श्रीकांत शर्मा ने मंदिर की नींव गुरुशरणानंद महाराज के साथ रखी।
बताया गया है कि भगवान राम का ये मंदिर 3 मंजिल का होगा। जिसमें 30 कमरे, एक बड़ा और 5 छोटे हॉल होंगे। इसमें भगवान राम का दरबार होगा। महाविद्या स्थित रामलीला मैदान में इसका भूमि पूजन सभा के अध्यक्ष उमेशचंद्र प्रेस वाले, प्रधानमंत्री बनवारी लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष जुगल किशोर, बांकेबिहारी माहेश्वरी, गोपाल प्रसाद, देवीदास कसेरे, सुरेशचंद्र अग्रवाल, गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने किया।