Breaking NewsNationalState
पटना में हुए महारैली को लेकर अब आयकर विभाग ने लालू यादव पर कसा शिकंजा
नई दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार के सितारे आजकल गर्दिश में चल रहे हैं। लालू यादव के ग्रह-नक्षत्र किस तरह से खराब चल रहे हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महागठबंधन करके कांग्रेस और जेडीयू के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने के बाद भी आज वह बिहार की सत्ता से बेदखल हो गए हैं, कारण नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया और दुबारा बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में अपनी सरकार बना ली।
नीतीश कुमार और बीजेपी के खिलाफ पटना के गांधी मैदान में कई विपक्षी दलों के साथ लालू यादव ने महारैली क्या की, बल्कि अपने सर पर एक आफत मोल ले ली। जी हां, पटना के गांधी मैदान में राजद के द्वारा आयोजित की गई महारैली को लेकर अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू यादव व उनके परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि बेनामी संपत्ति को लेकर लालू यादव व उनके परिवार के अन्य सदस्य पहले से हीं ईडी व इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर है, वहीं अब पटना के गांधी मैदान में हुए महारैली को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू यादव पर शिकंजा कसते हुए महारैली में हुए खर्च का ब्यौरा मांगा है।
दरअसल अपने नोटिस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पूछा है कि आखिर 27 अगस्त को आयोजित रैली के लिए पैसा कहां से जुटाया गया ? जांच एजेंसी ने पूछा है कि रैली में हुए खर्च के लिए किसने पैसे दिए ? साथ ही रैली में आए वीआईपी मेहमानों को होटल में किसने ठहराया ?
आपको बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में ‘देश बचाओ, भाजपा भगाओ’ रैली का आयोजन किया था। इस रैली में लालू यादव के परिवार के अलावा एसपी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, शरद यादव, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के अलावा कई बड़े नेता शामिल हुए थे। इस रैली में लालू यादव समेत तमाम नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र सरकार खासकर पीएम मोदी के खिलाफ जमकर निशाना साधा था।