Breaking Newsउत्तर प्रदेश
यूपी : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने ले ली 7 बच्चों की जान, गाँव में मातम का माहौल

शाहजहांपुर : यूपी के जनपद शाहजहांपुर में स्वास्थ्य लापरवाही से अब तक 7 बच्चों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही इसलिए, क्योंकि जनपद में पिछले 8 दिनों में 7 बच्चों की मौत हो चुकी है लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग ने कोई सुध नहीं ली है। जानलेवा बुखार ने 7 बच्चों को मौत के आगोश में ढकेल दिया लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए डॉक्टरों को भेजना उचित नहीं समझा। अगर समय पर स्वास्थ्य विभाग ने इस पर संज्ञान लिया होता और डॉक्टरों को जांच के लिए भेजा होता तो शायद बच्चों की जान बच जाती। वही अब जब यह मामला मीडिया में आया तो CMO जांच के लिए डॉक्टरों को भेजने की बात कर रहे हैं।
दरअसल, तहसील जलालाबाद के ग्राम मनोरथपुर सहसोदारी मे इन दिनों जानलेवा बीमारी फैली हुई है। इस गांव मे पिछले आठ दिन में बुखार से 7 बच्चो की जान जा चुकी है। जबकि दर्जनों बच्चे अभी भी बुखार की चपेट में है। इस जानलेवा बीमारी की कई बार सीएचसी पर शिकायत की जा चुकी है लेकिन लापरवाह स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान नही् दे रहा है।
इस गांव के प्रधान सिपाही लाल ने बताया कि इस गांव में तैनात एनएम पिछले कई दिन से गांव नहीं आई है। इसकी भी शिकायत स्वास्थ विभाग में कर चुके है। लेकिन स्वास्थ विभाग के छोटे अधिकारी से लेकर बड़े अधिकारी सभी लापरवाही कर रहे हैं यही वजह है कि उनके बच्चों की मौत हुई है। अगर पहली शिकायत पर डाक्टर की टीम गांव आ जाती तो शायद 7 बच्चो की जान बच सकती थी।
इस मामले पर जब सीएमओ आरपी रावत से बात की तो उनको बच्चो की मौत के बारे मे कोई जानकारी नहीं थी। उनका कहना था कि उनके संज्ञान मे ऐसा मामला नही। अब उनके संज्ञान मे मामला आया है। डाक्टरों की टीम बनाकर गांव आज ही भेजी जाएगी।