Breaking Newsउत्तर प्रदेश
लखनऊ ट्रैक पर मेट्रो परिचालन की तारीख का हुआ एलान, राजनाथ सिंह करेंगे शुभारंभ
लखनऊ : अगर आपको मालूम ना हो तो आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ही लखनऊ मेट्रो का शुभारंभ कर दिया गया था, लेकिन दिगर की बात यह है कि उस समय मेट्रो का काम पूरा नहीं हुआ था और आनन-फानन में चुनाव को देखते हुए मेट्रो का शुभारंभ कर दिया गया। नतीजा यह रहा कि चुनाव के इतने समय बीत जाने के बाद भी अब तक मेट्रो परिचालन का काम शुरू नहीं हो पाया है, लेकिन अब योगी सरकार ने लखनऊ मेट्रो ट्रैक पर मेट्रो परिचालन की तारीख का ऐलान कर दिया है।
जी हां, अगले महीने की 5 तारीख से लखनऊ ट्रैक पर मेट्रो परिचालन शुरू हो जाएगा। 5 सितंबर से लखनऊ ट्रैक पर मेट्रो परिचालन शुरू होने से पहले इसके लिए अगले हफ्ते से ऑनलाइन कार्ड बनना शुरू हो जाएगा। 5 सितंबर को योगी सरकार द्वारा लखनऊ मेट्रो का दोबारा इनॉगरेशन किया जाएगा। इस मौके पर राजनाथ सिंह मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मिनिस्टर बृजेश पाठक समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। सोमवार को लखनऊ मेट्रो की नई वेबसाइट भी लॉन्च कर दी गई। इसमें लखनऊ मेट्रो से जुड़ी सभी जानकारी आॅनलाइन मिलेगी।
बता दें कि लखनऊ मेट्रो रोजाना सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी, कुल साढ़े 8 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दूरी में कुल 8 स्टेशन हैं। इसका एवरेज हर एक किलोमीटर पर एक मेट्रो स्टेशन है। इसमें टांसपेार्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, दुर्गापुरी और चारबाग स्टेशन शामिल हैं।