Breaking NewsNational
आतंक की फैक्ट्री पर दोहरे वार से बिलबिलाये आतंकियों ने दी भारत को बड़ी धमकी
नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कहे अनुसार आतंकी घटना और आतंकियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। एक तरफ भारतीय सेना के जवानों द्वारा घाटी में आतंकियों को मौत की नींद सुलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अमेरिका ने भी पाकिस्तान पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। आतंकियों पर हो रहे हैं इस दोहरे वार से आतंकी पूरी तरह से बिलबिला गए हैं और इस बौखलाहट में उन्होंने भारत को एक बड़ी धमकी दे दी है।
दरअसल अलकायदा के कश्मीर शाखा के प्रमुख आतंकी जाकिर मूसा ने भारत को बड़ी धमकी दी है। जाकिर मूसा ने 10 मिनट का ऑडियो संदेश जारी कर भारत को धमकी दी है। अपने धमकी में जाकिर मूसा ने भारत में इस्लाम का झंडा फहराने की बात कही है और कड़े लहजे में पीएम मोदी व उनके समर्थकों को खुलेआम चेतावनी भी दी है।
क्या कहा है जाकिर मूसा ने ऑडियो संदेश में ?
अपने ऑडियो संदेश में मूसा कहता है कि गाय पूजने वाले पीएम मोदी अपनी राजनीति और कूटनीति के जरिए चाहे जितने लोगों को जुटा लें, वो हमें नहीं रोक पाएंगे। हम भारत में इस्लाम का झंडा फहराकर ही दम लेंगे और हिंदू शासकों को चेल में बंधवाकर घसीटेंगे।
मूसा यहीं नहीं रुका, उसने जम्मू कश्मीर में रहने वाले रोहिंग्या मुसलमानों को भारत से बाहर करने की संभावित प्लान को लेकर भी सरकार को चेताया है। अपने संदेश में रोहिंग्या मुसलमानों का जिक्र करते हुए मूसा ने कहा है कि बर्मा के अराकान में मुस्लिमों के साथ हुए जुल्म से हम वाकिफ हैं। बर्मा से आए जुल्म के शिकार मुसलमान जम्मू में रह रहे हैं और हम उनके साथ हैं।
हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब आतंकी जाकिर मूसा ने ऑडियो जारी कर भारत के खिलाफ आग उगला हो। इससे पहले भी मूसा आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले कई वीडियो शेयर कर चुका है। अल-कायदा में भर्ती होने से पहले मूसा आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सदस्य था।