Breaking NewsInternational
पाकिस्तान का पीएम बनना चाहता है आतंकी हाफिज सईद ! बनाई खुद की नई पार्टी
नई दिल्ली : भारत में हुए मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद ने अब राजनीति में उतरने का मन बना लिया है। अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने के लिए सईद ने जमात-उद-दावा का नाम बदलकर उसे मिली मुस्लिम लीग पाकिस्तान राजनीतिक पार्टी के तौर पर रजिस्टर करवाने की योजना बनाई है। खबर है कि सईद पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना चाहता है। बता दें कि फिलहाल वो नज़रबंद है।
सईद ने अपनी पार्टी को राजनीतिक पार्टी की मान्यता देने के लिए पाकिस्तान चुनाव आयोग में एक अर्जी दाखिल की है। पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है जिसकी वजह से सईद कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता है। पाक में कमजोर होती राजनीतिक लहर को देखते हुए सईद ने मौके का फायदा उठाना चाहा है। सईद ने कोई देर न करते हुए अपनी नई पार्टी को हवा देने की कोशिश की है। बता दें कि सईद की पाक सेना और आईएसआई में अच्छी पैठ है। चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलते ही सईद अपने मंसूबों को धरातल पर लाने की कोशिश करेगा।