Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
लखनऊ : कॉल सेंटर में आतंकी के छिपे होने की सुचना से मचा हड़कंप और फिर…….
लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस के दिन राजधानी लखनऊ में पुलिस प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली कि राजधानी के कॉल सेंटर में एक आतंकी छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर कॉल सेंटर की तलाशी ली गई तो मामला फर्जी निकला।
इस मामले में एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि कोई एनकाउंटर नहीं है। सूचना से आधार पर कार्रवाई की गई तो वहां कई असलहे और लग्जरी कारें जरुर मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसटीएफ की टीम ने कॉल सेंटर की घेराबंदी की। तलाशी लेने के बाद यहां सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए गए।
पुलिस पहुचते ही लोगों के बीच कॉल सेंटर में आतंकी होने और एनकाउंटर की अफवाह शहर में फैल गई। हालांकि एसएसपी दीपक कुमार ने किसी भी तरह के एनकाउंटर की बात से इंकार किया। उन्होंने बताया कि कुछ इनपुट मिले थे जिनके आधार पर जांच की गई है। लेकिन तलाशी के दौरान भी कॉल सेंटर में कुछ नहीं मिला।