Breaking NewsNational
जब ईडी के वकील ने कोर्ट में अलगाववादी नेता से पूछा – क्या ‘भारत माता की जय’ बोल सकते हो ?
नई दिल्ली : अलगाववादी नेताओं को घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान की तरफ से की जा रही फंडिंग को लेकर NIA ने शिकंजा कैसा, जिसके बाद अब ED गिरफ्तार किये गए अलगाववादी नेताओं से पूछताछ में जुटी है। इस क्रम में जब एक अलगाववादी नेता को पेशी के लिए कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट परिसर में एक अजीब वाकिया देखने को मिला। दरअसल कोर्ट में ईडी के वकील ने अलगाववादी नेता से पूछा कि क्या ‘भारत माता की जय’ बोल सकते हो ?
दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की गुरुवार को दिल्ली के एक कोर्ट में पेशी हुई। आरोपी नेता ने कोर्ट को बताया कि ईडी के बर्ताब से उसे जान का खतरा है और ये राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है। इसके बाद ईडी के वकील ने कहा कि कॉल डिटेल में शब्बीर के पाकिस्तान समेत कई देशों में कॉन्टैक्ट की जानकारी मिली है। इस वकील ने पूछा- क्या शब्बीर ‘भारत माता की जय’ बोल सकते हैं? कोर्ट ने बहस के बीच दोनों को रोका और कहा कि कोर्ट को TV स्टूडियो मत बनाओ। बता दें कि ईडी के ऑर्डर पर 26 जुलाई को शाह की गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 7 दिन की हिरासत में भेजा दिया।