Breaking NewsSports

कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड, 85 साल बाद टीम इंडिया ने किया ये कारनामा

नई दिल्ली : टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे टेस्ट में भी 171 रनों से जीत हासिल की। तीसरे टेस्ट में श्रीलंका को मात देने के साथ हीं टीम इंडिया ने 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। इसी के साथ ही भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से 85 साल के इतिहास में विदेशी सरजमीं पर 2 से ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार व्हाइटवाश किया है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2004 में बांग्लादेश और 2005 में जिम्बाब्वे में जरूर सीरीज क्लीन स्वीप की थी, लेकिन वो सिर्फ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज थी।

बता दें कि विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 85 सालों के इतिहास में पहले ऐसे कप्तान हैं, जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने पहली बार विदेश में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से वाइटवॉश किया है। उनसे पहले कोई भी भारतीय कप्तान विदेशी सरजमीं पर 3 या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप नहीं कर सका है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close