Breaking NewsState
नीतीश कुमार का बड़ा एलान, 50 साल से ऊपर के शिक्षकों की होगी छुट्टी
पटना : बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने के बाद सीएम नीतीश कुमार एक के बाद एक लागातार बड़े फैसले ले रहे हैं। नीतीश कुमार ने बिहार के शिक्षकों के लिए एक बड़ा एलान किया है। नीतीश सरकार के इस फरमान के बाद अब बिहार में 50 साल से ऊपर के शिक्षकों की छुट्टी होगी। आपको बता दें कि पहले से हीं केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की नज़र 50 साल से ऊपर के कर्मचारियों पर टेढ़ी है, वहीँ अब बिहार की नीतीश सरकार ने भी 50 साल से ऊपर के शिक्षकों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।
बता दें कि नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर निर्णय लिया है। निर्णय के मुताबिक वैसे सभी शिक्षक हटाये जायेंगे जिनके यहाँ रिजल्ट खराब हुआ है। बैठक में इस पर भी फैसला हुआ कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत छात्रों को लोन देने के लिये सोसाईटी बनाया जायेगा। बैंकों की लापरवाही को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।