Breaking NewsEntertainmentउत्तर प्रदेश
सीएम योगी का एलान : यूपी में टैक्स फ्री हुई Toilet – एक प्रेमकथा
लखनऊ : अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म Toilet – एक प्रेमकथा सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर आज लखनऊ पहुंचे। बता दें कि Toilet – एक प्रेमकथा फिल्म स्वच्छता अभियान पर आधारित है। लखनऊ में एक कार्यक्रम में अक्षय और भूमि ने सीएम योगी के साथ मंच साझा किया।
इस दौरान सीएम योगी ने मंच से बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ये फिल्म यूपी में टैक्स फ्री हो जाएगी, यही नहीं अक्षय कुमार को यूपी में स्वच्छता का ब्रेंड अंबेसडर चुना गया। अक्षय ने मंच से स्वच्छता का नारा दिया और कहा कि लोग अपने आसपास, घर और प्रदेश में साफ-सफाई रखें। बता दें कि अक्षय कुमार लखनऊ के बाद अब आगरा जाएंगे। जहां लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगे।