Breaking NewsInternationalNational
शी जिनपिंग ने चीन और भारत को बताया दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं, साथ मिलकर काम करने का किया वादा
नई दिल्ली : चीन में आयोजित 9वीं ब्रिक्स सम्मेलन का आज तीसरा व आखिरी दिन है। ब्रिक्स सम्मेलन के तीसरे व आखरी दिन आज प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बातचीत हो रही है। चीन में आयोजित 9वीं ब्रिक्स सम्मेलन भारत के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। जहां एक तरफ ब्रिक्स सम्मेलन में कल पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर अपनी बात ब्रिक्स सम्मेलन में रखी और पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों का जिक्र चीन से करवाया, उससे यह स्पष्ट होता है कि अब चीन पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर कार्यवाही के लिए मजबूर होगा, जो भारत के लिए निश्चित रूप से एक शुभ संकेत है। वहीं दूसरी और पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच जारी बातचीत के दौरान चीनी राष्ट्रपति ने भारत व चीन को दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था करार दिया और दोनों देशों की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करने का वादा भी किया।
वहीँ पीएम मोदी ने जिनपिंग को ब्रिक्स समिट के सफल आयोजन की बधाई दी है और जिनपिंग से कहा कि बैठक से ब्रिक्स देशों के रिश्ते मजबूत हुए हैं। पीएम मोदी से जिनपिंन से आपसी सहयोग का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देश बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं और चीन भारत के साथ मिलकर पंचशील सिद्धांतों को अनुरुप काम करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देशों के नेताओं के बीच यह मुलाकात डोकलाम विवाद को पूरी तरह से खत्म करने के नजरिए से भी काफी अहम मानी जा रही है। बता दें कि नौवां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन चीन के शियामेन शहर में रविवार से चल रहा है।