Breaking NewsCrimeState
राखी कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़, सीआरपीएफ की वर्दी में थे आरोपी
नई दिल्ली : राखी कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सीआरपीएफ की वर्दी में थे। मामले की शिकायत मिलने पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई, वह कार्यक्रम माओवादियों के प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में एक सरकारी हॉस्टल में आयोजित की गई थी।
सीआरपीएफ ट्रूप के खिलाफ यह जांच तब शुरू हुई जब हॉस्टल के वार्डन ने पुलिस से इसकी शिकायत की। यह घटना दंतेवाड़ा के पलनार में हुई है, जोकि दंतेवाड़ा के हेडक्वार्टर से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर है। दंतेवाड़ा के एएसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि हमें इस बाबत शिकायत वॉर्डेन की ओर से मिली है। शिकायत में कहा गया है कि सेना की वर्दी में कुछ अज्ञात लोगों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की है, हम इसकी जांच कर रहे हैं।