Breaking NewsDelhiDelhi & NCRNational

नई दिल्ली : आतंकी संगठन अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : विभिन्न आतंकी संगठन द्वारा 15 अगस्त पर देश में आतंकी वारदात को अंजाम देने की धमकी दी गई है, लिहाजा पुलिस प्रशासन कड़ी चौकसी बरत रही है। बात देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो सुरक्षा एजेंसियों ने यहां हाई अलर्ट जारी कर रखा है और पुलिस प्रशासन को कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश जारी कर रखें हैं। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व पुलिस ने आतंकी संगठन अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

रिपोर्ट के मुताबिक पहले मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा सैयद मोहम्मद जीशान अली को अरेस्ट किया गया। जीशान को सऊदी अरब से लाया गया था। पुलिस ने जीशान के खिलाफ एक साल पहले लुकआउट नोटिस जारी किया था। इससे पहले 2015 में अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टीनेंट (AQIS) 3 संदिग्ध ऑपरेटिव्ज को अरेस्ट किया गया था। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि जीशान टेरर नेटवर्क से जुड़ा था और भारत में आतंकी बेस बनाना चाहता था।

25 साल के दूसरे संदिग्ध आतंकी का नाम राजा-उल-अहमद है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने इसकी सूचना दी थी। दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों के मुताबिक, अहमद को पिछले हफ्ते ही गिरफ्तार किया गया था। अहमद को कहां से और किस तारीख को अरेस्ट किया गया, इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। अहमद अंसरुल्ला बांग्ला टीम (ABT) का संदिग्ध मेंबर है। बता दें कि ABT, बांग्लादेश में अल-कायदा समर्थित गुट है।

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close