Breaking NewsNational
बड़ी खबर : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने की इस्तीफे की पेशकश, पीएम ने कहा…….
नई दिल्ली : यूपी में जिस तरह से एक के बाद एक रेल हादसे हो रहे हैं उसने रेलवे विभाग और रेल मंत्रालय पर कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। इसी बीच रेल मंत्री सुरेश पर भी रेल हादसों को लेकर इस्तीफे का दवाब बढ़ने लगा। इस मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने इस्तीफ़ा दे दिया। वहीँ अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हाँ, रेल हादसों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है।
प्रभु ने ट्वीट करके लिखा कि मैंने माननीय पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर पूरी नैतिक जिम्मेदारी ली है। माननीय पीएम ने मुझे इंतजार करने को कहा है। प्रभु ने लिखा कि मुझे इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं, यात्रियों के घायल होने और उनको हुए जान-माल के नुकसान से बहुत ज्यादा पीड़ा हुई है। प्रभु ने अगले ट्वीट में लिखा कि कि पीएम मोदी की न्यू इंडिया में एक ऐसे रेलवे की जरूरत है, जो सक्षम और आधुनिक हो। उन्होंने कहा कि मेरा वादा है कि रेलवे उसी रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।