Breaking NewsNational
सुरेश प्रभु की रेल मंत्री पद से छुट्टी तय ! ट्वीट कर कहा ‘ये यादें मेरे साथ हमेशा जुड़ी रहेंगी’
नई दिल्ली : मोदी मंत्रिमंडल में आज बड़ा फेरबदल करते हुए 9 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है, वहीं मंत्रिमण्डल में पहले से शामिल चार मंत्रियों को प्रमोशन भी दिया गया है। आपको बता दें कि जिन 9 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है, उन सभी को राज्य मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। जिन चार मंत्रियों को प्रमोशन मिला है वह अब तक राज्यमंत्री की कमान संभाल रहे थे, जिन्हें अब केंद्रीय मंत्री का पदभार दिया गया है।
वही कुछ दिनों पहले मुजफ्फरनगर में हुए रेल हादसे और उसके बाद औरैया में रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री को अपने इस्तीफे की पेशकश करने वाले रेल मंत्री सुरेश प्रभु की रेल मंत्रालय से छुट्टी लगभग तय है। खुद सुरेश प्रभु ने अपने ट्वीट में इस बात की ओर इशारा किया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि सुरेश प्रभु की जगह रेल मंत्रालय की कमान किसी सौंपी जाती है।
सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके मंत्रालयल छोड़ने की ओर इशारा दे दिया है। उन्होंने पहले शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए रेल परिवार को प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने ये भी लिखा कि सभी 13 लाख रेल कर्मचारियों का धन्यवाद किया और कहा कि ये यादें मेरे साथ हमेशा जुड़ी रहेंगी।