Breaking NewsNational
राम रहीम के बाद अब आसाराम पर भी गिरी गाज, कोर्ट ने रद्द की जमानत याचिका, सरकार को भी लताड़ा
नई दिल्ली : यौन शोषण के मामले में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बाद अब दुष्कर्म के मामले में जेल की सज़ा काट रहे आसाराम पर भी कोर्ट की गाज गिरी है। सुप्रीम कोर्ट ने जहाँ बड़ा फैसला लेते हुए आसाराम की जमानत याचिका को खारिच कर दिया है, वहीँ इस मामले में गुजरात सरकार को भी कड़ी फटकार लगाई है। आपको बता दें कि आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर दो बहनों से दुष्कर्म का आरोप है।
शीर्ष अदालत ने इस मामले में अब तक की गई जांच को लेकर कई सवालों के जवाब मांगे हैं। कोर्ट ने सरकार से सवाल किया है कि इस मामले को लेकर राज्य सरकार गंभीर क्यों नहीं है। आखिर क्यों इस केस में स्लो ट्रायल किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से ये भी पूछा है कि इस मामले में पीड़ित की अब तक जांच क्यों नहीं की गई। कोर्ट ने इस मामले में सरकार से हलफनामा भी दाखिल करने के लिए कहा है।