Breaking NewsNational
जेल में बंद शशिकला को अब सुप्रीम कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका
नई दिल्ली : जेल में बंद शशिकला की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहाँ AIADMK के दो गुटों ने आपस में समझौता कर उन्हें बड़ा झटका दिया, वहींअब सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को तगड़ा झटका दिया है। वीके शशिकला की उस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया जिसमें उनकी सजा पर विचार करने के लिए कहा गया था।
कोर्ट ने कहा कि यह एक आधारहीन याचिका है जिसपर कोर्ट सुनाए गए फैसले पर फिर से विचार नहीं कर सकती। बता दें कि इस मामले में शशिकला के अलावा उनके दो रिश्तेदारों, वीएन सुधाकरण और एलवरासी को भी दोषी माना और उन्हें भी चार साल की सजा सुनाई है। तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता भी इसी केस में आरोपी थीं।