Breaking NewsNational
स्वामी ओम पर सुप्रीम कोर्ट ने ठोंका 10 लाख का जुर्माना, ये है मामला
नई दिल्ली : बिग बॉस 10 के प्रतिभागी और बिग बॉस के अब तक के सबसे विवादास्पद प्रतिभागी के रूप में देशभर में अपनी पहचान बनाने वाले स्वामी ओम एक बार फिर अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में है। ताजा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी ओम की हरकतों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उनपर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
बता दें कि स्वामी ओम ने दीपक मिश्रा की चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्ति को चुनौती देने के लिए याचिका दाखिल की थी, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने उसपर 10 लाख का जुर्माना लगाया है।
आपको बता दें कि इससे पहले तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर स्वामी ओम ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से पुरुषों की आजादी खतरे में पड़ जाएगी जिसके बाद लोगों ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में ही स्वामी ओम की जमकर पिटाई कर दी थी।
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब स्वामी ओम विवादों में है, बल्कि यूँ कहें कि स्वामी ओम और विवादों का चोली दामन का साथ है और स्वामी ओम अक्सर ऐसी हरकत करते हैं जिससे वह विवादों में रहे साथ ही सुर्खियों में भी बने रहें।