Breaking NewsNational
सुप्रीम कोर्ट की बड़ी कार्यवाही, खनन कंपनियों पर लगाया 100 फीसदी जुर्माना
नई दिल्ली : अवैध खनन को लेकर सख्त रूख अख्तियार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज मनमाने तरीके से खनन करने वाली कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। खनन कंपनियों के मनमानी पर नकेल कसने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आज कंपनियों पर 100 फीसदी जुर्माना लगाया। सुप्रीम कोर्ट की इस कार्यवाही के बाद से खनन कंपनियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि जुर्माना उन कंपनियों पर लगाया गया है, जो ओडिशा में बीना अनुमति के चल कर रही थी। कोर्ट के आदेश के मुताबिक जो कंपनियां खनन के लिए आवश्यक सभी शर्तें को पूरा किए बीना ही काम कर रही हैं, उन पर 100 फिसदी का जुर्माना लगाया गया है।