Breaking NewsCrimeUttar Pradesh
गाज़ियाबाद : सपा नेता की सील लगी हुई फैक्ट्री में हड्डी के माल की सप्लाई, पुलिस ने माल दबोचा
गाजियाबाद : थाना लोनी इलाके में पुलिस ने हड्डियों से भरे दो ट्रैक्टर और ट्रक को बरामद किया है। हड्डियां लोनी में ही एक मीट फैक्ट्री में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने हड्डी फैक्ट्री में घुसकर इन ट्रकों को बरामद किया।
इस पूरे मामले में खास बात यह है कि पहले ही इस फैक्ट्री को प्रशासन द्वारा पर्यावरण और प्रदूषण फैलाने के आरोप में बंद कर दिया गया था जिसके बाद तभी से इस फैक्टरी में सील लगी हुई थी। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर जब फैक्ट्री सील हो गई थी तो उसमें हड्डी के माल की सप्लाई कैसे की जा रही थी। साफ है कि यह फैक्ट्री दिखावे के लिए बाहर से बंद थी, लेकिन इसके अंदर काम बदस्तूर जारी था। यह फैक्ट्री सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष और रसूखदार नेता एहसान कुरैशी की है अब पुलिस इस मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्यवाही की बात कर रही है।