यूपी : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दुःखी दो शिक्षमित्रों ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा ‘हार गए जंग’

लखनऊ : यूपी में शिक्षामित्रों के समायोजन के फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निरस्त किये जाने के बाद शिक्षामित्रों में दुख का माहौल हैं। शिक्षामित्रों में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर दुख है, साथ हीं कहीं न कहीं ये हताश भी हो गए हैं। मामला यूपी के जनपद अमेठी का है, जहां शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दो शिक्षामित्रों ने आत्महत्या कर ली। शिक्षामित्रों ने सुसाइड नोट में लिखा ‘हम जंग हार गए।’
बताया जाता है कि जामो थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कटारी के प्राथामिक विद्यालय, हरदासपुर में दिव्यांग महेश कुमार शिक्षामित्र असिस्टेंट टीचर (समायोजित) कार्यरत्त था। बुधवार देर रात उसने प्वॉइजन खा लिया। फिर साइकिल से घर से दूर नाले में जाकर छलांग लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इससे पहले एक महिला शिक्षामित्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।