Breaking NewsNational
खत्म होगी LPG पर मिलने वाली सब्सिडी, हर महीने बढ़ेंगे रसोई गैस के दाम
नई दिल्ली : केंद्र सरकार, महंगाई से परेशान लोगों को एक और झटका देने के तैयारी में है। सरकार गठन के बाद हीं मोदी सरकार ने रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को बैंक खातों में भेजने का फैसला लिया, जिसके बाद अब सरकार ने LPG पर मिलने वाली सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला लिया है। इसके अलावा अब सरकार के फैसले के तहत रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी हर महीने 4 रूपये की बढ़ोतरी होगी। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले, सरकार ने इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम से सब्सिडी पर मिलने वाली एलपीजी के दाम में हर महीने 2 रुपये तक की बढ़ोतरी करने को कहा था। प्रधान ने लोकसभा को दिए लिखित जवाब में बताया कि अब कीमत बढ़ोतरी को दोगुना कर दिया गया है, जिससे सब्सिडी को खत्म किया जा सके।