Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR

दिल्ली में सब इंस्पेक्टर के घर डकैती, पुलिस प्रशासन में मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। नकाबपोश बदमाशों ने पहले तो सब इंस्पेक्टर और उनके परिवारवालों को बंधक बनाया और फिर नकदी व रुपये लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में अफ़रा-तफरी मची है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

मूलरूप से भिवानी के गांव निमाणा कलां के रहने वाले अनिल कुमार दिल्ली में शास्त्री नगर थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। अपने परिवार सहित बहादुरगढ़ के सेक्टर-9ए में किराये के मकान में रहते हैं। अनिल ने बताया कि रात को जब वो और उनके परिवार वाले सो रहे थे, तब कुछ बदमाश नीचे दरवाजों की जाली-कुंडी तोड़कर मकान में घुस गए। जैसे ही बदमाश पहुंचे तो अनिल व अन्य परिजनों की आंख खुल गई। बदमाशों ने हथियार दिखाते हुए उन्हें बंधक बना लिया। बदमाशों ने हथियार तान दिए और माल निकालने को कहा। अनिल का कहना है कि चार बदमाश घर में थे और चार-पांच बदमाश नीचे खड़े थे। बदमाशों के पास चाकू और देसी कट्टे थे।

बदमाशों ने अल्मारी से सोने-चांदी के आभूषण व करीब 30 हजार रुपये निकालकर बैग में डाल लिए। जाते-जाते स्कूटी, गाड़ी की चाबी व पर्स भी ले गए और बाहर से कुंडी लगा गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को वारदात की सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी भगतराम, एसएचओ प्रदीप कुमार, चौकी प्रभारी दलबीर सिंह, सीआईए इंचार्ज सहित कई पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close